views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री बड़ा पालीवाल समाज की विकास संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा आयोजित समाज की वेबसाइट का अनावरण रविवार 24 अगस्त को प्रतापनगर स्थित महेश भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ हृदय रोग विशिषज्ञ डॉ. सीपी पुरोहित, उदयपुर के बड़गांव की उपखण्ड मजिस्ट्रेट लतिका पालीवाल, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता वरुण पालीवाल, गायक व संगीत निर्देशक एकार्थ पुरोहित उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष भेरूलाल पालीवाल ने की।
अतिथियों द्वारा चित्तौड़गढ़ संस्थान की वेबसाइट अनावरण की प्रशंसा की एवं इसे समाज हित में एक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक कदम बताया। कार्यक्रम में श्री बड़ा पालीवाल समाज के भीलवाड़ा के अध्यक्ष गोपाललाल पालीवाल, राजसमंद अध्यक्ष हगामीलाल पालीवाल मय कार्यकारिणी शिरकत की। प्रारंभ में कंचन पालीवाल, प्रभा पालीवाल ने दीप प्रज्वलन के पश्चात गणपति वंदना की।
कार्यक्रम में गोपाल पालीवाल, वेब डिजाइनर वैभव पालीवाल, रामचंद्र पुरोहित ने वेबसाइट के फीचर व उपयोग की जानकारी दी।एकार्थ पुरोहित ने भजन एवं हेमंत पुरोहित ने गीत प्रस्तुत किया। संचालन सचिव प्रदीप पुरोहित ने किया।
कार्यक्रम में कमलेश पुरोहित, मुकुंद बिहारी पालीवाल, राजमल पुरोहित, सुरेश पालीवाल ने विचार व्यक्त किये। संस्थान उपाध्यक्ष शोभा लाल पालीवाल, सचिव प्रदीप पुरोहित, कोषाध्यक्ष प्रेमनारायण पालीवाल, संरक्षक रामचंद्र पुरोहित, डीएस जोशी, प्रेम प्रकाश पुरोहित, बंशीलाल पालीवाल, संसारचन्द्र पुरोहित, दिनेशचंद्र पुरोहित, राजेंद्र पालीवाल, अमृतलाल पुरोहित, आजाद पालीवाल, भेरूलाल पालीवाल, चंद्रशेखर पुरोहित, महेश पालीवाल, हरीश पुरोहित, प्रियंका पालीवाल, शंकरलाल पालीवाल, नरेश पालीवाल, पियुष पुरोहित, लवनीश पुरोहित, संदीप पुरोहित, प्रेमराज पालीवाल, गोपाललाल पालीवाल, हिमांशु पुरोहित, प्रकाशचंद्र पुरोहित, श्याम पुरोहित, रमेशचंद्र पुरोहित, ऋतुराज पालीवाल सहित गणमान्य समाजजन सपरिवार उपस्थित रहे।