views

सीधा सवाल। कपासन।।राधा कृष्ण मंदिर के निकट संचालित राम रसोडै का पूर्व विधायक एवं जिला भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्री लाल जाट के मुख्य आतिथ्य में समापन किया गया। इस दौरान श्री रामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। विशाल भजन संध्या परम पूज्य बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार भेरुलाल बारेगामा एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा भव्य ऐतिहासिक भजन संध्या प्रस्तुत की गई। भजन संध्या में मेवाड़ की प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार भेरुलाल बारेगामा द्वारा मीरा की मेवाड़ धरा पर गणा ही देव विराजे, खम्मा खम्मा ओ मारा रुणीजा का धनिया, सतगुरु आया पावणा मैं वारी जाऊं रे, मारी काया कंचन कर गया ओ बाबा रामदेव, मारे घोड़लियो मंगवा दे मारी मां मारी घोड़लियो मंगवा दे,मारा चारभुजा रा नाथ सहित दर्जनों भजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। भजन संध्या के कार्यक्रम में पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट भी मंत्र मुक्त हो थीरक उठे।श्री रामदेव सेवा समिति के व्यवस्थापक भागीरथ चंदेल ने बताया कि भव्य भजन संध्या में घनश्याम चंदेल,नारायण लाल चंदेल,सोहन लाल कुमावत,रमाकांत त्रिपाठी, गोपाल टेलर,पंकज सिरोया, नंदकिशोर टेलर,शंभूलाल बागड़ा,अशोक विजयवर्गीय, राजीव सोनी,मनीष बारेगामा, आशीष सोनी,महेश चाष्टा,सत्य प्रकाश व्यास,पुखराज चंदेल, कैलाश गर्ग,सुरेश बारेगामा,देवी शंकर बारेगामा,बालू राम तिवारी, शंकर चंदेल,अनिल तिवारी, संजय शर्मा,रामपाल तिवारी, ललित भील,गोपाल शर्मा, रघु लोहार,श्यामलाल पुरबिया,माधव चंदेल,देवराज गाडरी,शांतिलाल गाडरी,राजकुमार लोहार,राजू सोयल,छोटू प्रजापत,भगवान लाल कुमावत,गणेश सुथार, कैलाश चंदेल,सत्य प्रकाश टेलर, राकेश गोखरू,रतन लाल भील, गोपाल शर्मा,प्रकाश शर्मा,शांति लाल गाडरी, घनश्याम बारेगामा पूरन कमलेश सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा राम रसोड़ा में सेवा कार्य करके सहयोग किया गया। सोमवार दोपहर दो बजे भादवा बीज बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर श्री रामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में यज्ञ हवन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।इस दौरान पंडित राज कुमार व्यास द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ यज्ञ हवन पूजा अर्चना कर संपादित करवाया गया।