357
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। साहू समाज की तहसील महिला अध्यक्ष कांता साहू को कांग्रेस पार्टी ने छोटीसादड़ी नगर महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति पर साहू समाज की ओर से उनका स्वागत-सम्मान किया गया।
साहू समाज के जिला अध्यक्ष शिवलाल साहू, महामंत्री राजमल साहू, राकेश साहू, छगनलाल साहू, महिला अध्यक्ष सुशीला साहू, राकेश साहू, राजमल बनवार, सीमा धामनोदिया, लक्षिता धामनोदिया सहित कई समाजजनों ने कांता साहू को माला पहनाकर और श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया।
कांता साहू ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि पार्टी और समाज ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी है, वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी।