294
views
views
विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मनाया

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। उपखण्ड के ग्राम कृपाराम जी की खेड़ी में हनुमान मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद का 61 वा स्थापना दिवस मनाया। उत्साह के साथ मनाया गया जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि जिला मंत्री भरत पालीवाल, प्रखंड सह मंत्री विनोद पुष्करणा, एवं लाल चन्द जाट के नेतृत्व में ग्राम बैठक आचार्य पद्धति के साथ सम्पन्न हुई बैठक में जिला मंत्री भरत पालीवाल, लालचंद जाट,भेरू लाल धनगर, दशरत बैरागी द्वारा मां भारती व हनुमान जी की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की लालचंद जाट ने सभी अतिथियों का परिचय कराया, गांव के भेरू लाल धनगर ने सभी अतिथियों का उपरना ओढा कर स्वागत किया, कार्यक्रम के आरम्भ मेें बजरंग दल के राजू चारण ने अपने उद्बोधन में विश्व हिन्दू परिषद एवं हिंदुत्व के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर जिला मंत्री भरत पालीवाल ने संगठन की स्थापना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होने कहा विहिप की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भारत की संत शक्ति एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंचालक गोलवलकर , एस एस आप्टे, स्वामी चिन्मयानंद महाराज के सहयोग से 29 अगस्त 1964 को संदीपनी आश्रम में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध के कई प्रतिनिधि संतशक्ति की मौजूदगी में की, उन्होने भारत में रहने वाले सभी पंथ के लोगों को एक जुट होने की जरूरत बताया। बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी , मातृशक्ति आदि विएचपी की उपशाखाएं है। उन्होने कहा विश्व के लगभग 50 देश में विश्व हिंदू परिषद का कार्य संचालित है परिषद का उद्देश्य ्भारत में जनजातीय क्षेत्रों में धर्मांतरण रोकना, सामाजिक समरसता, गोरक्षा, के कार्य करना और अभी हाल ही भारत में मंदिरों को सरकार से मुक्त करने का अभियान भी प्रारंभ किया है। पालीवाल ने कहा कि जब-जब धर्म की हानि हुई है, भगवान ने अवतार लिया है वर्तमान परिपेक्ष में ‘‘धर्म की रक्षा ही परिषद का सबसे बड़ा उद्वेश्य व कर्तव्य है‘‘ अगर हिंदू समाज जातियों में बंट गया तो सनातन धर्म की रक्षा करना कठिन हो जाएगा, आज हमें जातिवाद एवं जातियों से ऊपर उठकर एक जुट रहने की जरूरत है अगर हम संगठित हो जाएं, तो भारत में 100 करोड़ हिंदू एक मजबूत शक्ति बन सकते हैं।
पालीवाल ने कहा कि आज हिंदुओं के मंदिरों में इलेक्ट्रॉनिक मशीन से आरती करवाई जा रही है। यह बहुत दुःख की बात है। जब तक हर हिंदू मंदिरों में आकर स्वयं आरती में हिस्सा नहीं लेता, तब तक हिंदू राष्ट्र की बात करना केवल सपना ही रहेगा,कार्यक्रम का संचालन विनोद पुष्करणा ने किया ओर आभार गांव के लालचंद जाट ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर बजरंग दल के समर्पित कार्यकर्ता राजू चारण , लालचंद जाट , भेरू लाल धनगर, भेरू लाल रावत, लक्ष्मण सुथार,रामसिंह जाट,मुकेश सुथार,पवन कुमार प्रजापत, ब्रजेश जायसवाल, कन्हैया लाल सुथार,राधेश्याम मीणा, केसरीमल जायसवाल,राधेश्याम सुथार,मिश्री लाल मीणा, घिसु लाल गायरी, बद्रीलाल जायसवाल, परसराम नायक, दसरत बैरागी,छगनलाल मेघवाल, पवन प्रजापत,ब्रजेश जाय आदि मौजूद थे।