views

सीधा सवाल। बिनोता। जटिया समाज के चार गांवों की ओर से सामूहिक रूप से बाबा रामदेव के निशान यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा बिनोता कस्बे से प्रारंभ होकर 25 किलोमीटर पैदल चलने के बाद भदेसर के पास गोपीखेड़ा स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंची, जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गई।
समाज के शिवलाल जटिया व मदनलाल जटिया ने बताया कि जटिया समाज के 48 गांवों का चौखला गोपीखेड़ा में बना हुआ है। यहां पर हर बारह साल में चार गांवों का समूह मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर कार्यक्रमों में भाग लेता है। इस वर्ष बिनोता, भगवानपुरा, गुढ़ाखेड़ा और भालोट गांवों की ओर से निशान यात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा के दौरान बिनोता के पुराने बस स्टैंड पर चपलोत परिवार ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और श्रद्धालुओं को फल वितरित किए। इस मौके पर भगवानपुरा से अम्बालाल जटिया, रामनारायण, भालोट से रमेश जटिया, गुढ़ाखेड़ा से वर्दीचंद, भेरूलाल, बिनोता से बद्रीलाल, श्यामलाल जटिया, गणपत जटिया, गुड़ली से भंवरलाल जटिया, मोहनलाल सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए।