views

सीधा सवाल। बेगूं। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित एवं खुले में विचरण करने वाले गौवंश को यथाशीघ्र चिन्हित कर स्थानीय गौशालाओं, नन्दी शालाओं, अस्थाई पशु आश्रय स्थलों अथवा पशु पुनर्वास केन्द्रों में स्थानांतरित किया जाने के संबंध में एवं सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा हेतु एक बैठक सोमवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बेगूं व विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं को निराश्रित गौवंशों एवं खुले में छोड़े गये पशुओं के संबंध में प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया एवं सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के 7 दिवस में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार नेशनल हाईवे पर निराश्रित गौवंशों के स्थलों को चिन्हित करने के लिए मेनेजर, टोल प्लाजा आरोली को रिपोर्ट भिजवाने हेतु निर्देशित किया। सहायक अभियंता सार्व.नि. विभाग बेगूं को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों पर विचरण करने वाले स्थलों को चिन्हित कर नगरपालिका, पंचायती राज विभाग बेगूं एवं पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर निराश्रितों को गौशालाओं में भिजवाये जाने की सुनिश्चितता करेंगे। इसके साथ ही बेगूं बाईपास प्रस्ताव के संबंध में अलाइनमेंट एवं खसरा मिलान की रिपोर्ट शीघ्रातिशीघ्र तैयार कर भिजवाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस विभाग को निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में भिजवाने की कार्यवाही के समय विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बेगूं से समन्वय स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग बेगूं को विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बेगूं से समन्वय स्थापित कर निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में स्थानांतरित करने की कार्यवाही सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में तहसीलदार बेगूं को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवाद, जिला कलक्टर कार्यालय से प्राप्त परिवाद, भूमि आवंटन से संबंधित प्रस्ताव, सतर्कता के परिवादों में समय पर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। फार्मर रजिस्ट्री के तहत अप्रूवल पेंडेन्सी एवं सेव एज ड्राफ्ट के लंबित कार्यों को 2 दिवस में निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान तहसीलदार बेगूं, विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बेगू, सहायक अभियंता सा.नि. विभाग/एवीवीएनएल/जन स्वा.अभि. विभाग बेगूं, पशुपालन अधिकारी पशुपालन विभाग बेगूं, सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना बेगूं, मेनेजर आरोली टोल प्लाजा उपस्थित थे।