views

निम्बाहेड़ा।
जन-जन के आराध्य लोक देवता श्री बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव पर भादवी बीज के मौके पर श्री बाबा रामदेव जी की भव्य शोभायात्रा अखाड़ा प्रदर्शन के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे एवं ढोल की थाप पर बड़ी संख्या में युवा नाचते एवं अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए शामिल हुए। शोभायात्रा नगर के बस स्टैंड स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर से आरम्भ हुई जो नगर के प्रमुख बाजारों एवं मार्गों से होते हुए पुनः बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। मार्ग में विभिन्न धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
इसी क्रम में रात्रि में 9.15 बजे सब्जी मंडी चौराहा, मोती बाजार पहुंचने पर शोभायात्रा का पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व नगर महामंत्री विरेश चपलोत, पूर्व पार्षद चंद्रमोहन गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष जगदीश माली, नरेश आमेटा, नगर मंत्री रतन वैष्णव, भाजयुमो के अजय नागदा, दीपक पराशर आदि ने रथ में विराजित लोक देवता श्री बाबा रामदेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री बाबा रामदेव व्यायामशाला की ओर से उस्ताद प्रहलाद माली, उस्ताद मोहन सिंह, शम्भू माली, शकर माली, पप्पू माली, अर्जुन सिंह राठौड़, विजय सिंह, राजू तेली, गणपत माली, नंकिशोर मेनारिया, देवीलाल तेली, ललित आशर्मा, ओमप्रकाश तेली, सत्तू माली, शौकीन माली आदि ने अतिथियों का साफा बंधवाकर एवं उपरना ओढाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री बजरंग व्यायामशाला के सोहनलाल माली, शम्भू सिंह पंवार, श्री ढ़ाबेश्वर महादेव व्यायामशाला से चतुर्भुज कुमावत, विक्की कुमावत आदि का भी साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।