views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा नगर में स्थित जैन श्रावक संघ,उपासरा में प्रति वर्ष प्रयूषण समारोह आयोजित किया जाते हैं। प्रयूषण के सातवें दिन उपासरे में विराजमान स्वाधायी प्रताप सिंह चौधरी उदयपुर, भगतसिंह कावडिया बैगूं, और राजेश बोहरा द्वारा प्रयूषण में उपस्थित जैन समाजजनो को प्रवचन-उपदेश दिए जा रहे हैं । अमृतवाणी उपदेश में मनुष्य की मानसिक संवेगों को नियंत्रित करने का आव्हान किया कि नियंत्रण के अभाव में मनुष्य अगर क्रोध करता है तो अंधा होकर कुकर्म करने में संलग्न होकर स्वयं को हानि पहुंचाता है जिससे स्वयं, परिवार, समाज के लिए भी विनाश का उत्तरदायी होता है।इसलिए सदैव क्रोध पर नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है। क्रोध पर विजय प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए जो कि क्षमादान से ही संभव है।इस अवसर पर रोशन लाल जैन,नाथू लाल छाजेड़,पारस मल आंचलिया , अशोक मारु,तिलकराज जैन आदि अनेक श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।