315
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर के सोमानी मोहल्ला स्थित प्राचीन काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। महादेव मंदिर को फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया। मोहल्ले और कस्बे के भक्तों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।शाम 6:30 बजे श्री महादेव की महाआरती के साथ विशेष भोग लगाया गया। इस दौरान आटे से बने सवा दो क्विंटल मालपूए का भोग लगाया गया। भोग लगने के बाद अन्नकूट के प्रसाद का वितरण शुरू किया गया।प्रसाद वितरण के लिए महिलाओं और पुरुषों की अलग अलग कतारें लगीं। देर शाम तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम जारी रहा। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।