views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मेहनत और लगन से अगर कोई सपनों को सच करने की ठान ले, तो राह अपने आप बन जाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है रोलाहेड़ा के निवासी रतनलाल सालवी ने। गांव के छोटे से मंच से निकलकर उन्होंने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांस आर्टिस्ट अपनी पहचान बनाई है।
रतन सालवी ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही उन्हें डांस का शौक हो गया था। यही शौक धीरे-धीरे जुनून में बदल गया और उन्होंने इसे करियर बनाने का निश्चय किया। कुछ प्रशिक्षकों से डांस की बारीकियां सीखने के बाद करीब 4-5 साल पहले उन्होंने मुंबई का रुख किया। वहां उन्होंने अपने हुनर को निखारा और आज वे बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों व स्टेज शो में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
रतनलाल ने अब तक छावा, किसी का भाई किसी की जान, पुष्पा-2, रजनीकांत की कुली जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है। इसके अलावा वे सिंगर हार्डी सिद्धु के एलबम, ऑवर शो में जैकलीन फर्नांडीस के साथ परफॉर्मेंस और बिग बॉस फेम विशाल पांडे के साथ एलबम में भी डांस कर चुके हैं।
रतनलाल के पिता राधेश्याम सालवी किसान हैं और मां कंकु बाई गृहिणी। उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई गांव में ही की, लेकिन आर्थिक परिस्थितियों के चलते पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और डांस की दुनिया में अपनी जगह बनाई।
रतन सालवी की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने हुनर और मेहनत से बड़े सपनों को पूरा करने का जज्बा रखते हैं।