views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रविवार 31 अगस्त को प्रस्तावित चित्तौड़ गौरव गाथा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। चित्तौड़गढ़ गौरव तीर्थ प्रन्यास के ट्रस्टी पुष्कर नराणिया, श्रवण सिंह राव, डॉ. सुशीला लड्ढा, डॉ. गोपाल जाट, रवि अग्रवाल, बंशीधर कुमावत, मुकेश साहू, श्याम सिंह हाड़ा, निष्ठा नराणिया, अविनाश शर्मा ने कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
रजिस्ट्रेशन प्रभारी राजेश काकड़दा ने बताया कि अब तक 1800 से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सीट्स की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के अनुसार रहेगी।
प्रन्यास से जुड़े विकास अग्रवाल रामलाल जाट, संदीप सेठिया, उमेश अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर चित्तौड़गढ़ शहरवासियों एवं जिले के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम की भव्यता के लिए अधिकाधिक युवाओं और प्रबुद्ध वर्ग से संपर्क किया जा रहा है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर परिधी भटनागर, खुशबू सुखवाल, आशुतोष दाधीच, हर्ष माली, मनीष वैष्णव, लविश पालीवाल, दिलखुश सुखवाल, छत्रपाल सिंह, हेमेन्द्र सिंह आदि द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।