views
सीधा सवाल। कपासन। विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गठित स्टैंडर्ड क्लब के सदस्य छात्रों की स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता हेलमेट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य भेरूलाल वीरवाल के साथ मेंटर टीचर अजय शर्मा एवं संदीप पाराशर उपस्थित रहे।मेंटर टीचर अजय शर्मा द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना, उद्देश्य, विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता एवं मानक के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।संदीप पाराशर सर द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो पर सभी स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों को मानक क्लब की महत्व एवं उपयोगिता पर व्याख्यान दिया गया।तत्पश्चात छात्रों ने हेलमेट पर स्टैंडर्ड लिखा,विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।सभी क्लब सदस्य छात्रों को लंच करवाया गया।अंत में प्रधानाचार्य एवं पूरणमल जाट व्याख्याता और बद्रीलाल विजयवर्गीय, शिव शंकर कोली व विद्यालय के शारिरिक शिक्षक दया शंकर जोशी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस प्रतियोगिता में वर्षा आचार्य ने प्रथम, ख़ुशी स्वर्णकार ने द्वितीय व विधि चंदेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।