views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में गणपति प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार कर विद्युत सजावट की गई। श्रद्धालुओं ने गणपति महाराज को लड्डू का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की।
वार्ड 7 स्थित सिद्धि विनायक मंदिर पर तिवारी परिवार के गोपाल लाल, गोविंद व विपिन तिवारी ने गणपति प्रतिमा को मखमली कपड़े का चोला पहनाया। प्रतिमा को नौटंकी माला पहनाकर बलून डेकोरेशन, विद्युत सजावट व साउंड सिस्टम से वातावरण भक्तिमय बना दिया गया। इसी तरह सदर बाजार गणपति मंदिर पर गौरव और अंकुश पाराशर द्वारा चोला चढ़ाया गया।
कस्बे के प्रमुख स्थानों पर भी गणपति की बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना शुभ मुहूर्त में की गई। कई भक्तों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर दस दिवसीय महोत्सव के लिए गणपति स्थापना कर लड्डू का भोग अर्पित किया।
पूजा-अर्चना में शौकीन चपलोत, डॉ. हीरा लाल लुहार, अनिल भारद्वाज, पन्ना लाल लखारा, नेमीचंद टिमरुवा, भंवर सिंह शेखावत, राजमल जाट और शेखर वैष्णव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। तिवारी परिवार की प्रेमलता और गोपाल तिवारी ने आने वाले अतिथियों का स्वागत किया।