views
सीधा सवाल। चित्तौडगढ। भगवान श्री कृष्णा श्री बलराम के नामकरण संस्कार महर्षि गर्ग मुनि का जन्मोत्सव समारोह गुरुवार को भरत बाग सेतू मार्ग पर धूमधाम से मनाया जाएगा।
गर्ग ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह संस्थान चितौड़गढ़ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गर्ग ने बताया कि संस्थान के तत्वाधान में आयोजित गर्ग आचार्य जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि सीपी जोशी सांसद चित्तौड़गढ़ अध्यक्षता चंद्रभान सिंह आक्यां एवं विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार प्रधान पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ रतनलाल गाडरी भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह भाटी सरपंच रहेंगे। मुख्य सभा में धर्म प्रवाहक के रूप में संत दिग्विजय राम जी राम द्वारा एवं ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन गंगरार के प्रवचन होंगे।
जन्मोत्सव समारोह का प्रारंभ प्रातः 6ः30 बजे यज्ञ हवन पूजन से होगा एवं प्रातः 10 बजे से समाज बंधुओ के द्वारा शोभा यात्रा भरत बाग से रवाना होगी एवं चामटीखेड़ा चौराहे से होकर परशुराम सर्किल कलेक्टर चौराहा रोडवेज डिपो होकर सुभाष चौक से गोलप्याउ चौराहा, से चंद्रलोक टॉकीज, कुमावतों का नोहरा, खंडेश्वर महादेव सेतु मार्ग से पुनः भरत पुनः पहुंचेगी। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर शरबत पान एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।
इस दौरान घोड़े रथ एवं बग्गीयो में गर्ग ऋषि की झांकियां सुसज्जित होगी मुख्य समारोह के दौरान ऋषि पंचमी कथा प्रवचन परशुराम रामायण मंडल के सानिध्य में भागवदाचार्य जनार्दन मौड़ द्वारा किया जाएगा। संयोजिका खुशी गर्ग रहेगी। जन्मोत्सव में संपूर्ण जिले के समाजजन सहित मेवाड़ अंचल के धर्मावलम्बी भाग लेंगे। समारोह में समाज की मेधावी प्रतिभाओं को संस्थान की ओर से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।