views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चित्तौड़गढ़ का मंगलवार 26 अगस्त को तेरापंथ भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 गरिमामयी वातावरण में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
टीपीएफ सेक्रेटरी शानू सुराणा ने बताया कि उपासक सोहन कोठारी एवं प्रकाश धाकड़ के सानिध्य में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ता 10वीं, 12वीं के छात्र नितिना पोखरना, रियांश ढीलीवाल, जिया वीरानी, शुभ ढीलीवाल, मुदित पोखरना को ब्रांच द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में टीपीएफ प्रेसिडेंट डॉ. अतुल खाब्या ने प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले सीए निकिता पोखरना, सीए श्रेयान ढीलीवाल, डॉ. सोमिल जैन, डॉ. नमन बाबेल को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सम्मान मात्र केवल एक उपलब्धि का प्रतीक नहीं होकर समाज की भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
सेंट्रल जोन सेक्रेटरी डॉ. प्रियंका ढिलीवाल ने टीपीएफ के मेघावी छात्र सम्मान समारोह के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और बताया कि चित्तौड़गढ़ ब्रांच को मिशन दृष्टि ऑई कैम्प में सेंट्रल जोन में यूनिट में सेकंड पोजीशन के साथ ट्रॉफी प्राप्त हुई। उपासक सोहन कोठारी ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और उपलब्धियों को सराहा गया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। मंच पर उपस्थित सभाध्यक्ष राजेंद्र बाबेल, मंत्री ललित सुराणा ने सभी विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन दिया।
इस दौरान अनिल सुराणा, गौतम पोखरना, अजीत ढीलीवाल, सुरेन्द्र डूंगरवाल, अरुण खाब्या, अशोक श्रीश्रीमाल, ज्ञान कावड़िया, सुनील ढीलीवाल, युवक परिषद अध्यक्ष सौरभ ढीलीवाल, पारस गोलेचा, कुणाल पोखरना, महिला मंडल से उमा सुराणा, सुशीला, प्रतीम पोखरना, प्रीति ढीलीवाल, ज्योति सुराणा, प्रीति बाबेल, स्नेह ढीलीवाल, सुमित्रा श्रीश्रीमल, किंजल डूंगरवाल, प्रोफेशनल फोरम से मुदित जैन, आदित्य ढीलीवाल, तुषार सुराणा, वत्सल पितलिया, अनु सुराणा, ऋत्विका पोखरना, रितु खाब्या आदि उपस्थित थे। ब्रांच सेक्रेटरी शानू सुराणा ने आभार व्यक्त किया।