views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की सीनियर (ओपन/महिला-पुरुष) और (लड़कियों/महिलाओं) की शतरंज सलेक्शन प्रतियोगिता आगामी 29 अगस्त, शुक्रवार को आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता श्री गुरु समीर विद्यालय, ओछड़ी, चित्तौड़गढ़ में होगी।
जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा ने बताया कि यह आयोजन मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब, महावीर चैस क्लब और महाराणा चैस क्लब के संयुक्त तत्वावधान तथा चित्तौड़ चैसकिंग अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 28 अगस्त, गुरुवार दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद कोई पंजीयन स्वीकार नहीं होगा।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भुतड़ा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता से ओपन वर्ग के श्रेष्ठ 4 चयनित खिलाड़ी आगामी 31 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 तक बीकानेर (राजस्थान) में होने वाली राज्य स्तरीय रेटेड ओपन सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।