views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। संगीत प्रेमी साथियों की संस्था आलाप के तत्वावधान में 31 अगस्त, रविवार को शाम 7:30 बजे से महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में भव्य संगीत संध्या सुरभि-2025 का आयोजन किया जाएगा।
आलाप परिवार के संस्थापक अनिल शिशोदिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रोताओं को उम्दा, स्तरीय और सुकूनदायक संगीत की प्रस्तुति देना है। गीत, संगीत और ग़ज़ल के माध्यम से श्रोताओं के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना ही सुरभि-2025 का मुख्य मकसद है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी होंगे। विशेष अतिथियों में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, उपखंड अधिकारी बीनू देवल और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मधुप बक्षी शिरकत करेंगे।
संस्था के अध्यक्ष मुकेश सपरा ने बताया कि कार्यक्रम में ओर्केस्ट्रा के साथ कई गायक-गायिकाएँ अपनी प्रस्तुति देंगे। संयोजक हेमांग सर ने बताया कि सभी संगीत प्रेमियों से निवेदन है कि वे अपने परिवार सहित इस निशुल्क प्रवेश वाले समारोह में पधारकर संगीतकारों का उत्साहवर्धन करें।