views
सीधा सवाल। कनेरा। प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ महावीर शर्मा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा का औचक निरीक्षण किया गया एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ साथियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये तथा विद्यालय में आयोजित होने वाली 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फुटबॉल छात्रा वर्ग की तैयारियों का जायजा लिया। खेल मैदान तैयार कर रहे शारीरिक शिक्षकों के दल से एवं बालिका खिलाड़ियों से मिलकर उनसे प्रतियोगिताओं को बहुत अनुशासित ढंग से संपादित करने का आह्वान किया। वर्षा ऋतु में बालिकाओं के आवास एवं सुरक्षा के पुख्ता निर्देश दिए कि बालिका खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।प्रधानाचार्य शौकीन लाल धाकड़ ने बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का विश्वास जताया। व्याख्याता रामेश्वर लाल बागतलिया द्वारा उक्त जानकारी प्रदान दी गई।