views
सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील के समीप अठाना नगरपालिका ,मध्यप्रदेश में महिलाओं द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंगलवार बुधवार को हरतालिका तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नगर की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने मंगलवार रात्रि में मंदिर-मंदिर जाकर हरतालिका तीज का फुलेरा और मंडप माता शिव, पार्वती दर्शन लाभ लिया। नगर में मंदिरों पर भजन कीर्तन हुए, हरतालिका तीज के दौरान निर्जला उपवास रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना हुई जिसमें माता पार्वती- शिव, गणेश ,कार्तिक की पूजा आराधना की गई तथा बालू रेत से शिव पार्वती -कार्तिक तथा गणेश जी , शिव परिवार की प्रतिमा बनाकर माता पार्वती को सोलह सिंगार से सुसज्जित करने के उपरांत पूजा-आराधना हुई।और विशेष रूप से महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र तथा खुशहाली की कामना की गई।पूरी रात भजन कीर्तन पूजा पाठ करके सुबह चार बजे से नगर के मध्य प्रवाहित पवित्र मां गंम्भीरी नदी में गणेश घाट, श्री राम चौक घाट पहुंचकर पूजा अर्चना कर सभी प्रतिमाओं को नदी में विसर्जन किया गया तत्पश्चात सामुहिक महा आरती करके प्रसाद वितरण किया गया।