views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। गंगरार थाना क्षेत्र के आजोलिया का खेड़ा स्थित मार्बल फैक्ट्री में कार्य कर रहे एक मजदूर की सोमवार सायं करंट लगने से मौत हो गई। जिसकी मृत्यु पर मुआवजे की मांग को लेकर समाजजनों ने जिला चिकित्सालय में प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार राजू भील (२२) भैरु लाल भील निवासी जलकी गंगरार थाना क्षेत्र के आजोलिया का खेड़ा स्थित अवध मार्बल पर कार्य करता था। मंगलवार को भी वह हमेशा की तरह फैक्ट्री में कार्य कर रहा था। इसी दौरान शाम को मोटर चलाते समय उसे करंट का झटका लगा, जिससे वह अचेत हो गया। फैक्ट्री में कार्यकर रहे मुनिम व अन्य लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार प्रात: भील समाज जिला अध्यक्ष गोपाल भील आकोदिया सहित बड़ी संख्या में भील समाज के लोग जिला चिकित्सालय में एकत्रित हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे। इसके साथ ही गंगरार डिप्टी प्रभु लाल, सरस डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा, मार्बल एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी चिकित्सालय पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के काफी देर समझाईश के बाद आर्थिक सहायता पर सहमति बन सकी। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया।