views
सीधा सवाल। कन्नौज। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्नौज में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी का प्राकट्यौत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी "श्री गणेश चतुर्थी महापर्व" प्रार्थना सभा में समारोह पूर्वक मनाया गया। आरंभ में भगवान श्री गणेश के छवि चित्र के समक्षधूप,दीप प्रज्ज्वलन, तिलक,पुष्पार्पण,प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह शक्तावत,प्राध्यापक विनोद कुमार,हंसा तोषनीवाल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गोपाल लाल टेलर द्वारा किया गया तथा समारोह की विधिवत शुरुआत की गई। प्रधानाचार्य शक्तावत ने गणेश जन्म की पौराणिक कथाओं की जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों को भगवान श्री गणेश पूजा का महत्व एवं उनके जीवन से ली जाने वाली शिक्षाओं के बारे मे बताया।गोपाल लाल टेलर द्वारा प्रस्तुत गणेश आरती का सभी ने समवेत स्वर में भाव पूर्वक गान किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ साथी मुखराम,योगेश कुमार,अभिषेक चौधरी,संतोष कुमार,सूरज प्रकाश पंवार, पूर्णिमा पारीक,तरन्नुम शेख, कांताशर्मा,नारायण लाल शर्मा,राहुल सिंह शेखावत,खुशबू वैष्णव,लाड सुखवाल,रश्मि तंबोली,भैरूं शंकर कुम्हार,मकबूल सहित संपूर्ण स्टाफ,विद्यार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। पी.ई.ई.ओ. कन्नौज के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीलगट्टी में भी गणेश चतुर्थी महापर्व समारोह पूर्वक मनाया गया।गणेश जी को मोदक आदि का भोग लगाकर आरती की गई। सभी विद्यार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया।संस्था प्रधान दीनदयाल शर्मा सहित स्टाफ साथी भगवानसिंह चौहान,महेश शर्मा,हेमन्त कुमार शर्मा,रेणू माहेश्वरी,संतोष जाट आदि उपस्थित थे।