views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित महाराणा प्रताप बहुउद्देशीय विधि महाविद्यालय में गणेश चतुर्थी पर्व मनाया गया | महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस डी व्यास ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय परिसर में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर धूमधाम से श्री गणेश स्थापना की गयी इसके साथ ही दस दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ किया | इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक डॉ. जे.एल. पुरोहित, विधि व्याख्याता डॉ. पूजा राजोरा, सुलक्षणा सांचोरा, डॉ शिप्रा मूंदड़ा, डॉ उपासना शर्मा, मुकेश कुमार तोलम्बिया, राजेंद्र कुमार राजोरा, निशांत पुरोहित, टीनू चुण्डावत स्टाफगण दीपक पारीक , दीपमाला कुमावत, सुमित उपाध्याय , पारीक पब्लिकसिटी निदेशक मनोज पारीक एवं एलएल.एम. , डी.एल.एल. , एलएल.बी. प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र – छात्राएं उपस्थित थे | सहायक आचार्य डॉ.पूजा राजोरा ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित पाठ्यक्रम के अनुसार महाविद्यालय में नियमित कक्षाओ का संचालन प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक अनुभवी सहायक आचार्यो द्वारा किया जाता है | महाविद्यालय में गंभीरता के साथ नियमित कक्षाओ के संचालन के साथ ही प्रायोगिक ज्ञान , न्यायालय भ्रमण, विशेष विषय उपयोगी सेमिनार, शैक्षणिक भ्रमण, मूट कोर्ट अभ्यास करवाया जाता है | महाविद्यालय की इन सभी विशेषताओ के कारण ही महाविद्यालय ने सफलता के आठ वर्ष पूर्ण किये और आज महाविद्यालय के सभी पूर्व एवं वर्तमान छात्र- छात्राओ का सहयोग मिलता रहा है | कॉलेज प्राचार्य डॉ. व्यास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुवे कहा कि वास्तविक जानकारी प्राप्त करने के लिए तथा समाज को कानून के प्रति जागरूकता के लिए।