views
सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा नगर में संचालित सौरभ सेकंडरी विद्यालय में गणेश जन्मोत्सव का पर्व संपूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव पर विद्यार्थियों ने श्री गणेश जी के जीवन पर आधारित अनेक कविताएं, भजन एवं कई शिक्षाप्रद प्रसंग की प्रस्तुतियां दी गई। पर्यावरण की शुद्धता का पवित्र उद्देश्य ध्यान में रखते हुए विद्यालय में मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ताकि विसर्जन में जल प्रदूषण न हो साथ ही बच्चों द्वारा भगवान गणेश की मिट्टी की सुन्दर प्रतिमाएं बनाकर यह संदेश दिया गया कि हमें केमिकल या पेरिस का प्लास्टर से बनी नहीं बल्कि मिट्टी से ही सुंदर कलाकृतियां बनाई जा सकती है जिससे पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं पहुंचती।
श्री गणेश जी के चित्र की ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सुंदर कलाकृतियां बनाई।
विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों एवं संस्था प्रधान द्वारा बच्चों को भगवान श्री गणेश जी के जीवन से जुड़ी बाल लीलाओं के शिक्षाप्रद प्रसंगों का उद्बोधन प्रदान किया गया।