views
सीधा सवाल। कपासन। कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम वासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को ज्ञापन सौंप कर कपासन से भादसोड़ा वाया गुमानपुरा जाने वाली मुख्य सड़क जो लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है।शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की।ज्ञापन में ग्राम वासियों ने बताया कि सड़क को कई माह पूर्व पुनः र्निर्माण हेतु खोदा गया था, किंतु आज तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ हैं।जिससे आमजन व विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसी गंभीर समस्या को लेकर आज स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उक्त मार्ग सांवरिया सेठ धाम जाने का प्रमुख मार्ग है तथा इसी सड़क के समीप स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय भी स्थित है। टूटी हुई सड़क से धूल मिट्टी उड़ने के कारण जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा हैं। व दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।इस दौरान ग्राम वासियों ने भजन लाल सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। राजस्थान सरकार होश में आओ, होश में आकर रोड़ बनाओ के नारे लगाए। रोड़ पिछले तीन साल से खुदी पड़ी है।ज्ञापन देने वालों में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चास्टा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा एडवोकेट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रमोद मोदी, पूर्व पार्षद मदन कुमावत, प्रकाश चौधरी, कोमल जाट, सम्पत जाट, हरीश शर्मा, नारायण जाट, रंग लाल जाट, कन्हैया लाल जाट, कैलाश जाट, फुल चन्द्र प्रजापत, मंडल अध्यक्ष कैलाश गाडरी, राधेश्याम कीर, राम लाल शर्मा, मुकेश गुर्जर, नारायण पुरी, शंकर लाल वैष्णव, कालु शर्मा, कमलेश जाट, देवी लाल जाट, पुष्कर जाट, पवन जाट, राम चन्द्रजी कीर, भंवर लाल कीर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।सभी ने एक स्वर में संबंधित विभाग को निर्देशित कर कपासन से भादसोड़ा वाया गुमानपुरा मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाने का अनुरोध किया ताकि आमजन को राहत मिल सके।