views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पर्यूषण पर्व के समापन पर संवत्सरी पर्व के उपलक्ष्य में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय साधना संस्थान भवन में गुरुवार प्रातः सामूहिक क्षमायाचना का आयोजन किया गया। श्रमण संघ महामंत्री राजेश सेठिया ने बताया कि सामूहिक क्षमायाचना कार्यक्रम में जैन समाज के संघों और श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। छोटे जैन दिवाकर ,स्पष्ट वक्ता धर्म मुनि म सा की पावन निश्रा में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रमण संघ अध्यक्ष किरण डांगी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया,श्री महावीर जैन मंडल से हस्तीमल चंडालिया,श्री जैन दिवाकर संगठन समिति अध्यक्ष राजेश सेठिया,श्री जैन दिवाकर युवक परिषद मंत्री कुलदीप सिरोया,शांत क्रांत संघ से रतनलाल भड़कत्या,श्रमण संघ सेंती अध्यक्ष अनिल पोखरना,अंबेश गुरु सेवा समिति और मीरानगर स्थानक समिति से पारसमल बाबेल,शीतल वेणी सेवा समिति से छोटू लाल सुराणा,जैन दिवाकर महिला परिषद मंत्री स्मिता तरावत,चंदनबाला महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा पामेचा,श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय साधना संस्थान कोषाध्यक्ष सुजान भड़कत्या,शीतल वेणी सेवा समिति महिला मंडल मंत्री पदमा पगारिया,दिलीप गांधी ,दीपक कोचेटा ,लक्ष्मी पोखरना ने संवत्सरी पर्व पर क्षमा के भाव प्रस्तुत करते हुए वर्ष पर्यंत जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए सभी से क्षमा याचना की ।कार्यक्रम का संचालन श्री जैन दिवाकर संगठन समिति मंत्री सुधीर जैन ने किया। धर्म मुनि ने इस अवसर पर क्षमा के महत्व को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि क्षमा वीरस्य भूषणम की सार्थकता तभी हो सकती है जब हम अपने मन में किसी के लिए दुर्भावना न पालें और स्वच्छ मन से सभी के प्रति सद्भावना रखते हुए धर्म कर्म के भाव जागृत रखें। उन्होंने चातुर्मास का पूरा लाभ लेने हेतु नियमित प्रवचन में आने और त्याग ,तपस्या का धर्मलाभ उठाने का आव्हान किया। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक गुरु वंदना की गई जिसके बाद धर्म मुनि म सा द्वारा महामांगलिक दी गई। सामूहिक क्षमायाचना के कार्यक्रम के पश्चात नानू नवकार भवन में श्री संघ द्वारा सामूहिक पारणा कार्यक्रम हुआ जिसमें सहयोगी संस्था श्री जैन दिवाकर युवक परिषद ने सहयोग किया।