views
सीधा सवाल। राशमी। राउमावि अडाना के तत्वाधान में आयोजित होने जा रही 69 वी जिला स्तरीय मा वि /उमावि 17 व 19 वर्ष छात्र - छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 30 अगस्त से 3 सितंबर तक के लिए पूर्व तैयारी बैठक गुरुवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर एस मीणा, एसीबीईओ प्रभु दयाल सैनी , पीई ई ओ शंकर लाल बैरवा के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में सीबीईओ आर एस मीणा ने प्रतियोगिता में पंजीयन, आवास व्यवस्था ,भोजन व्यवस्था, खेल मैदान निर्माण, पेयजल व्यवस्था, भामाशाहों का सहयोग , निर्णायकों को निष्पक्ष निर्णय करने एवं आवश्यक तैयारियों का अवलोकन कर सुझाव प्रदान किये।
पीईईओ शंकर लाल बेरवा ने बताया कि योगा प्रतियोगिता की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। खिलाड़ियों का पंजीयन गठित टीमों के द्वारा 29अगस्त से किया जाएगा।बैठक में खेल कूद प्रतियोगिता में लगे कार्मिक,निर्णायक, प्रबुद्ध ग्रामवासी उपस्थित रहे।
साथ ही हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर एस मीणा व ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने विद्यालय स्वच्छता, अनुशासित विद्यालय, हरित व प्रेरणास्पद विद्यालय, विद्यालय संपदा व संसाधनो का संरक्षण ,शिक्षा को चरित्र निर्माण आत्मविश्वास और समाज सेवा मानकर कार्य करने का संकल्प लिया|जिसमें हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान के प्रभारी उदय लाल अहीर ,राजस्थान शिक्षक संघ उप शाखा राशमी के अध्यक्ष रामचंद्र खटीक,महामंत्री गौरी शंकर बैरवा ,उपाध्यक्ष शिवराम, महिला मंत्री कविता नायक व शिक्षक उपस्थित रहे।