views
सीधा सवाल। राशमी। कस्बे के निकटवर्ती कीरखेड़ा एवं राशमी तथा दल्ला खेड़ा से संयुक्त रूप से भीलवाड़ा जिले में स्थित गाडरमाला में भगवान श्री देवनारायण मंदिर तक पदयात्रा गुरुवार को श्री देवनारायण के जागरण के उपलक्ष में पदयात्राओं का जत्था रवाना हुआ।
हरिवंश कीर समाज जिला अध्यक्ष रतन लाल कीर राशमी ने बताया की पदयात्रा सोमी सरपंच नारायण लाल कीर के सानिध्य में कीरखेड़ा गांव के देवनारायण भगवान के स्थान से प्रातः 9:15 बजे पदयात्रा रवाना हुई जो सोमी, सांखली, पहुना, रतनखेड़ी होते हुए भीलवाड़ा जिले में प्रवेश के दाता का खेड़ा, गोवलिया , दौलपुरा, ढाणी, चावडेरी होते हुए गाड़रमाला गाँव मे स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर सांय पहुंची जहां पर नि निशान चढ़ाकर पूजा अर्चना मे सभी भक्तगण सम्मिलित हुए और सभी भक्तगणों ने देवनारायण से अपने परिवार देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की है। इस दौरान किशन लाल कीर, कन्हैया लाल कीर, नारायण लाल कीर, रतन लाल कीर, लकी कीर, माया कीर, सोनू कीर, रानू कीर सहित कई महिला पुरुष पदयात्रा भाग सम्मिलित हुए।