views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कपासन विधानसभा के राशमी-उपरेड़ा के समीप सोमी पुलिया पर ग्राम पंचायत काना खेड़ा के एक परिवार डूबने की हुई घटना को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव आशाराम गाडरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक सिंह राठौड़ ने बताया कि 26 अगस्त को रात्रि को हुई इस घटना में गाडरी समाज के एक परिवार के चार जनों की डूबने से मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवारजन सदमें में है तथा परिवार का चिराग ही बुझ गया।
घटना को लेकर युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव आशाराम गाडरी के नेतृत्व में युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना बोर्ड नहीं लगाने, समय पर रास्ता बंद न करने जैसे कारणों के कारण बर्खास्त किया जावे। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाये जावे।
इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश गाडरी, युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष रामरतन गाडरी, छात्र नेता अंकुश आदिवाल, किशन गाडरी सुवानिया, दिनेश गाडरी घटियावली, ओम वैष्णव, कन्हैयालाल, रतन वैष्णव सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।