views
राउमावि सतपुड़ा में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राउमावि सतपुड़ा में शिक्षा संबलन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित तरीके से करियर की सही दिशा प्रदान करना रहा।
इस अवसर पर देश की प्रतिष्ठित करियर काउंसलिंग संस्था आई ड्रीम करियर के काउंसलर विशेषज्ञ लुकमान सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को सबसे पहले अपनी क्षमताओं को पहचानना चाहिए, फिर पारंपरिक करियर विकल्पों के साथ-साथ नए ट्रेंड वाले क्षेत्रों की भी खोज करनी चाहिए। प्रत्येक छात्र को दो करियर विकल्प तय करने चाहिए एक मुख्य और दूसरा बैकअप विकल्प। यह प्रक्रिया उन्हें भविष्य में सफलता की राह पर ले जाएगी।
उन्होंने विद्यार्थियो के मनोवैज्ञानिक परीक्षण के आधार पर बताया कि विद्यालय के कई छात्र-छात्राएँ अत्यंत प्रतिभावान और उन्होंने अपने करियर की दिशा तय कर ली है, जो उन्हें पाठ्यक्रम चयन में काफी मदद देगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक छात्र का साइकोमेट्रिक असेसमेंट किया गया, जिसके आधार पर उनकी क्षमताओं, व्यवहार और रुचियों का विश्लेषण कर उपयुक्त करियर विकल्प सुझाए गए। विद्यार्थियों को राजस्थान और देश भर के प्रतिष्ठित कॉलेजों, पाठ्यक्रमों, छात्रवृत्तियों तथा प्रवेश परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू त्रिपाठी तथा करियर मार्गदर्शन प्रभारी व्याख्याता विकास कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने और कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर शिक्षिका मोनिका सारण, ललिता त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ज़िले के विभिन्न विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका संचालन नई दिल्ली की प्रतिष्ठित संस्था आई ड्रीम करियर द्वारा किया जा रहा है ।हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड के इस प्रयास से विद्यार्थियों को अपने करियर निर्माण में सही मार्गदर्शन मिल रहा है और वे आने वाले समय में सफल नागरिक बनकर समाज में योगदान देंगे।