views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। 8 दिवसीय चल रही महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव के अवसर पर 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे महर्षि दधीचि वाटिका गांधीनगर चित्तौड़गढ़ में समाज की ओर से भव्य आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के तहत महर्षि दधीचि ऋषि की प्रतिमा का अनावरण कर दाधीच समाज द्वारा 56 भोग का आयोजन कर भगवान को अर्पित किया जाएगा।
समाज के प्रवक्ता रजत भट्ट एवं भरत जोशी ने बताया कि भरतपुर के शिल्पी कर द्वारा भगवान की मूर्ति बनाई गई है जिसका दधीचि वाटिका में मंदिर का कार्य प्रगति पर है एवं उसकी तैयारीयो पूरी की जा रही है
समाज के अध्यक्ष संजय इटोदिया ,कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र शर्मा,महासचिव दीपक तिवारी एवं समाजजन की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एडवोकेट कृष्णगोपाल व्यास, योग गुरु सुरेश शर्मा, विष्णुकांत दायमा, कमलेश भट्ट, मोहन भट्ट, राकेश जोशी तथा रामस्वरूप शर्मा को संयोजक बनाया गया है। साथ ही समाजजन से अपील की गई है कि 8 दिवसीय जयंती कार्यक्रम कर साथ साथ मूर्ति अनावरण एवं 56 भोग में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे।