views
सीधा सवाल। बिनोता। भादवी छठ शुक्रवार को देव नारायण भगवान की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के बारह से अधिक गांवों से करीब पांच हजार पैदल यात्री बिनोता के प्रसिद्ध खाकल देव मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने डीजे और नागराज के निशान-ध्वज के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंदिर पर आने वाले सभी यात्रियों का पुष्प वर्षा, जलपान और अल्पाहार से स्वागत किया गया।
खाकल देव विकास समिति अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं शनिवार सुबह सवा दस बजे खाकल देव नवयुवक मंडल के तत्वावधान में जुलूस निकाला जाएगा।
मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु कल्याणपुरा, प्रकाशनगर, निंबाहेड़ा, रानीखेड़ा, कचरिया खेड़ी, जावदा, ढोरिया, मंडला चारण, मिंडाना, खोड़ीप, भालोट, बामनखेड़ी, टांटरमाला, वेणपुरी और लक्ष्मीपुरा सहित आस-पास के गांवों से पहुंचे।
काचरिया खेड़ी से आने वाले पैदल संघ के व्यवस्थापक सोहनलाल नायक एवं गोपाललाल प्रजापत ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे भोलेनाथ मंदिर से धर्मध्वजा रवाना हुई। यहां पुजारी दीनूदास वैष्णव और देवनारायण मंदिर पर देवीलाल गायरी ने पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाकल देव मंदिर के लिए रवाना हुए।