views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। पीपाड़ नगर, जोधपुर में हाल ही में आयोजित 6वी राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 26 से 28 अगस्त तक आयोजित किया गया जिसमें निंबाहेड़ा का नाम रोशन करते हुए इनफिनिटी योगा स्टूडियो के प्रतिभाशाली बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतकर अपनी योग प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता में अपूर्वा तानान ने जूनियर लेग बैलेंसिंग वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल कर उत्कृष्ट संतुलन और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। वहीं, कशिश कुमावत ने सब जूनियर फॉरवर्ड बैंड वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही, हंसिका एवं अपूर्वा की जोड़ी ने तालमेल और लय का अद्भुत प्रदर्शन कर रिदमिक पेयर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इन विजयों से पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों की सफलता पर इनफिनिटी योगा स्टूडियो की योग शिक्षिका अनुषा कुमावत ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि बच्चों की मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी।
नगर के नागरिकों और अभिभावकों ने भी इन सफल बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि योग के क्षेत्र में निंबाहेड़ा के बच्चों की यह उपलब्धि गर्व का विषय है और आने वाले समय में ये बच्चे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराएँगे।