views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। किसानों की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष नारायण सिंह के अनुसार ज्ञापन में बताया कि बताया कि लाखो हैक्टर जमीन की सिंचाई करने वाली जिले की बेड़च नदी पर बनी लिफ्ट (सामुदायिक जलोत्थान) परियोजनाएं जीर्ण शीर्ण होने से बंद पड़ गई। उस पर बने ऐनिकट जीर्ण शीर्ण हो गए। शीघ्र ही इन लिफ्ट परियोजनाओं ओर ऐनिकटो का जीर्णोद्वार किया जावे तथा इनको सौर ऊर्जा ग्रिड बनाकर सचालित्त की जावे जिससे लाखों किसानों को पेयजल सहित सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
जिन किसानों डिमांड राशी दो साल पहले जमा हो गई उनको शीघ्र स्थाई और अस्थाई कनेक्शन दिया जाय। किसानों के सिंचाई हेतु स्वीकृत बिजली कनेक्शन खेतों पर लगाये जावे। मध्यप्रदेश की तर्ज पर किसानों को सौर ऊर्जा कनेक्शन में 90 प्रतिशत अनुदान दिया जावे। कृषि उपज मंडी में जिले के किसानों के लिए बनाए गए किसान भवन को व्यापारियों के कब्जे से मुक्त करा कर किसानों को दिया जावे। अतिवृष्टि से जलभराव के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई है, विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जावे। फसल बीमा योजना में व्याप्त त्रुटियों में सुधार करते हुए किसान हितेशी बना कर किसानों को राहत दी जावे। समर्थन मूल्य पर मूंगफली और सोयाबीन खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाई।
शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं होने पर भारतीय किसान संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर संभाग सहमंत्री मिट्ठूलाल रायका, जिला मंत्री लाभचंद, महिला प्रमुख भारती वैष्णव, यशोदा, जिला उपाध्यक्ष भूरालाल, कोषाध्यक्ष कल्याणमल आग़ाल, गंगरार तहसील अध्यक्ष सुरेश शर्मा, बेगुं तहसील सहमंत्री गौरव धाकड़ आदि मौजूद रहे।