views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना को लेकर चारभुजा पदयात्रा संघ बेगूं के करीब 70 सदस्यों का पैदलयात्रा दल गुरुवार को बेगूं नगर से गढ़बोर चारभुजा जी के लिए रवाना हुआ, जिनका नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार चारभुजा पदयात्रा संघ बेगूं के तत्वावधान गुरुवार को बेगूं से गढ़बोर चारभुजा जी तक चतुर्थ पदयात्रा शुरू हुई। गुरुवार प्रातः 9 बजे बेगूं नगर के वार्ड नं 4 भाटो का मोहल्ला में स्थित चारभुजानाथ मंदिर से करीब 70 पदयात्री पूजा अर्चना करने के पश्चात चारभुजा नाथ की जय जयकार के साथ रवाना हुए। इस दौरान पैदलयात्रियों का नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पैदलयात्री दल का बेगूं नगर के अहिंसा सर्किल पहुंचने पर सीए दीपक अग्रवाल और अन्य द्वारा पुष्पवर्षा कर एवं अल्पाहार करवाकर स्वागत किया गया। बताया गया कि बेगूं क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना को लेकर चारभुजा पदयात्रा संघ बेगूं के सदस्यों द्वारा विगत तीन वर्षों से बेगूं से गढ़बोर चारभुजा जी तक पैदलयात्रा की जाती है। इसी के तहत गुरुवार को लगातार चौथी बार बेगूं नगर से पैदलयात्रियों का दल रवाना हुआ।