views

सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के उपरेड़ा सोमी बनास एनिकट पर मंगलवार मध्य रात्रि बनास नदी के बहाव में कार बहने की हुई घटना में लापता बालिका रूत्वी का शव गुरुवार शाम तक नहीं मिला। घटना स्थल पर बैठे परिजनों की आंखें पथरा गई। एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की तीन टीमों ने गुरुवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान करीब 5 किलोमीटर लंबाई में रेस्क्यू दलों ने सोमी एनिकट,सांखली एनिकट एवं मरमी माता एनिकट में रूत्वी के शव की तलाश की। लेकिन शाम तक भी उसका कहीं पता नहीं चला। इस दौरान पुलिस जाप्ता तैनात रहा। गुरुवार प्रातः 7 बजे ही रूत्वी की तलाश को लेकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल पर घटना में पीड़ित कानाखेड़ा निवासी मदन गाडरी के काका मोहनलाल,उसके मौसा किशन लाल अनोपपुरा,समधी धनराज सहित 8-10 रिश्तेदार शाम तक घटना स्थल पर ही बैठे हुए थे। रूत्वी के शव को लेकर परिजनों की आंखें पथरा गई। दूसरी और घटना में बही कार को गुरुवार शाम हाइड्रो मशीन से बाहर निकाल लिया गया। कार बनास नदी में काजवे से करीब 300 मीटर दूर मिली।