views

सीधा सवाल। बस्सी। विश्व प्रसिद्ध हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस से पूर्व क्रीड़ा भारती चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला पालका और गोसुंडी टीम के बीच खेला गया, जिसमें पालका टीम विजेता रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रिंसिपल कालू सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष क्रीड़ा भारती सदस्य सत्यनारायण सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन श्यामलाल मूंदड़ा ने किया, जबकि आयोजन में संयोजक शारीरिक शिक्षक शिवदान सिंह और वारिस का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ खेलते हुए भविष्य में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक सुनील माली, मुकेश, मुर्तजा हुसैन, मुन्ना सालवी, रणजीत सिंह, शुभम ओझा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।