views

सीधा सवाल। बिनोता। समीपवर्ती बंबोरी से चारभुजा गढ़बोर तक जा रहे पैदल संघ का गुरुवार को बिनोता बस स्टैंड पर चारभुजा सेवा समिति द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया।
बंबोरी के भगवतीलाल डोराया व पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि यह पैदल संघ पिछले 27 वर्षों से लगातार चारभुजा गढ़बोर की यात्रा कर रहा है। गुरुवार को यात्रा की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुई, जहां ग्रामवासियों ने मंगल तिलक कर गमछा पहनाकर यात्रियों को रवाना किया।
इस वर्ष पैदल संघ में करीब 151 साका पंजीयन हुआ है। यात्रा संघ के अध्यक्ष महेश भराड़िया, हुकमीचंद भराड़िया, गोपाल देवड़ा, भूपेंद्र मालू, गौरव मूंदड़ा, सुरेश गोपावत, अशोक चत्रावत, गोपाल धाकड़, हरीश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
बिनोता पहुंचने पर चारभुजा सेवा समिति ने यात्रियों का चाय-नाश्ते व उपरना पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर बिनोता संघ से सत्यनारायण माली, सुरेश जाजपुरा, विक्रम गुर्जर, जितेंद्र टांक, महेश प्रजापत, तनसुख वागड़ी सहित करीब 15 सदस्य भी पैदल यात्रा में सम्मिलित हुए।
संघ आगामी पांच दिन की यात्रा के बाद 1 सितंबर को चारभुजा गढ़बोर पहुंचेगा।