views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। गणपति स्थापना के साथ ही 10 दिवसीय गणपति महोत्सव शुरू हुआ। जानकारी में महोत्सव समिति के उदयलाल गुर्जर ने बताया कि गणपति बप्पा के विराजमान होने के बाद विशेष आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। रात्रि में डंडियों की खनक शुरू हुई इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी जारी रहा। आयोजन समिति के निर्मल लखारा ने बताया कि चिकारड़ा में गणपति के बिराजने के साथ ही आसपास के क्षेत्र के लोग इस महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को देखने की चाहत को लेकर पहुंच रहे हैं वहीं बप्पा का आशीर्वाद भी लेते हुए कार्यक्रम का आनंद ले रहे है। शाम 7:00 बजे से ही कार्यक्रम को देखने के लिए गणपति चौक पर चारों ओर के रास्ते खचाखच भर जाते हैं। प्रतिदिन का प्रसाद अलग-अलग दानदाता भामाशाह द्वारा चढ़ाया जा रहा है। आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अन्य प्रकार के गेम में विजेता को पारितोषिक भी भामाशाह की ओर से वितरित किया जाएगा। बरसात की वजह से कार्यक्रम में कुछ व्यवधान जरूर उत्पन्न होता है। लेकिन ग्रामीण फिर भी देखने को उत्सुक होकर जमें डटे रहते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्रामीण अंचल क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रोग्राम होने के कारण हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती रहती है । चिकारड़ा के सांवलिया जी रोड स्थित खटीक बस्ती में गणपति की स्थापना की गई। जहां पर भी रात्रि में गरबा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन जारी है। आयोजको द्वारा बखूबी कार्यक्रम को अंजाम दिया जा रहा है। इस मार्ग पर आने जाने वाले श्रद्धालु भी बप्पा के दर्शन कर आगे की ओर बढ़ रहे हैं। यहां पर भी कार्यक्रम के अंत में आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। यहां यह भी बता दे की ग्रामीणों द्वारा घरों में गणपति की स्थापना करने के साथ ही पूजा अर्चना भी की जा रही है । चिकारड़ा क्षेत्र के अधिकांश गांव में गणपति की स्थापना कर नियमित पूजा अर्चना की जा रही है वहीं गरबा कार्यक्रम का भी आयोजन जारी है।