views
युवा ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन

सीधा सवाल। चिकारड़ा। अखिल मेवाड़ जाट समाज ब्लॉक डूंगला की मीटिंग का आयोजन वीर तेजाजी मंदिर देवाखेड़ा परमेश्वरपुरा पर हुआ। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष पोखरलाल जाट ने की ।
2 सितंबर को आयोजित होने वाले तेजा दशमी मेले की तैयारी पर विशेष चर्चा की गई । वही समाज में व्याप्त कुछ कुरीतियों पर रोक लगाने, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही समाज को रोजगार मुखी कैसे बनाया जाय जिस पर चर्चा की गई । बैठक में युवा जाट समाज ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश जाट देवाखेड़ा ने सर्वसम्मति से ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमें महामंत्री कालूलाल नाडाखेडा,गोपाललाल ,मुकेश जाट , माधुलाल, उपाध्यक्ष देवीलाल जाट ,भैरूलाल जाट ,वर्दीचंद जाट ,प्रहलाद जाट,खेलमंत्री मुकेश जाट, मंत्री रतनलाल जाट, मुकेश जाट, देवीलाल जाट को बनाया । वही सदस्य के रूप में मुकेश जाट ,नक्षत्रमल जाट को मनोनीत किया गया।
समाज में व्याप्त कुछ कुरीतियों को समाप्त करने व शिक्षा और रोजगार की तरफ समाज को आगे लाने के प्रयास किए जाने पर चर्चा की गई आयोजित बैठक में प्रेमचंद जाट, मांगीलाल जाट, सरपंच कालुराम जाट, सरपंच ओंकारलाल जाट,उदयलाल जाट, भेरूलाल जाट ,रामलाल जाट, हीरालाल जाट, शंकरलाल जाट ,कालुराम जाट ,देवीलाल जाट , माधुलाल जाट ,जसराज जाट, शंकरलाल जाट, जमनालाल जाट ,सुरेश जाट ,रतनलाल जाट ,दलीचंद जाट ,अंबालाल जाट, रामलाल जाट के साथ तहसील भर के समाज जन उपस्थित थे।