views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा नगर के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में चैतन्य भारत दौड़ सहित खेल महोत्सव का समापन हुआ। खेल प्रभारी योगेंद्र धाकड़ एवं तरुणा ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रीड़ा भारती की योजना से प्रातः जीएसएस चौराहा बालाजी मंदिर बांगेड़ा से कनेरा तक चैतन्य भारत दौड़ का आयोजन हुआ ,जिसमें 101 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चैतन्य भारत दौड़ को ग्राम पंचायत कनेरा के सरपंच रामचंद्र मालवीय ,कनेरा थाना के कांस्टेबल रामनिवास, कृष्णा राम एवं क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक राम प्रसाद धाकड़ ने केसरिया पताका दिखा कर रवाना किया। भैया बहनों ने बड़े उत्साह से चैतन्य भारत दौड़ में भाग लिया ।उक्त दौड़ में बहनों में गायत्री धाकड़ प्रथम, कशिश द्वितीय भैया वर्ग में मदन गोपाल धाकड़ प्रथम, अविनाश द्वितीय स्थान पर रहे। इसके पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कनेरा थाना के नवनियुक्त थाना अधिकारी श्यामलाल प्रजापत ,ग्राम पंचायत कनेरा के सरपंच एवं प्रशासक रामचंद्र मालवीय ,संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ द्वारा मेजर ध्यानचंद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि खेल केवल प्रतियोगिता के लिए या खेल दिवस के लिए नहीं अपितु वर्ष भर की हमारी दिनचर्या से खेलों का जुड़ाव होना चाहिए ।खेलों के माध्यम से मन ,बुद्धि और शरीर स्वस्थ रहता है साथ ही जो नियमित खिलाड़ी होते हैं उन्हें डिप्रेशन, तनाव जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। थानाधिकारी श्यामलाल प्रजापत ने बताया कि ऐसे आयोजनों में सभी भैया बहनों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ।जीवन में हार जीत यह महत्वपूर्ण नहीं है हमें सदैव जीवन में सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे विभिन्न आयोजनों में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में चैतन्य, भारत दौड़ में प्रथम रहे प्रतिभागियों सहित खेल महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को ध्यानचंद की तस्वीर देकर के पुरस्कृत किया गया ।