168
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। शुक्रवार को अल सवेरे ही बारिश का दौर शुरू हुआ । कहीं रिमझिम तो कहीं मध्यम गति की तो कई बार तीव्र गति से भी बरसात ने ग्रामीणों को भिगोया। दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे। मेघ गर्जनाएं होती रही। आसपास के क्षेत्र में जमकर बरसात होने से गांव की गली मोहल्ले नालिया बह निकली कीचड़ गंदगी साफ होकर रोड चमकने लगे। तो कही कहि नालियों की गंदगी रोड पर जमा हो गई। इस तेज गति की बरसात ने किसानों को खुशी से भर दिया । हवा के साथ बरसात ने फसलों को आड़ी पटक दी। वहीं पेड़ पौधों फसलों मैं बरसात ने अमृत का काम किया है। किसान दलीचंद की माने तो इस बरसात से मक्का की फसल पककर तैयार हो जाएगी। तो सोयाबीन में भी कोई कोर कसर नहीं रहेगी। आने वाली फसल सरसों भी ग्रामीण अगेती बोवनी कर सकते हैं। इस बरसात से किसानों के चेहरे पर रौनक देखी गई।