views

सीधा सवाल। कपासन। मुस्लिम महासभा के पदाधिकारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से तहसीलदार कपासन को ज्ञापन देकर जश्ने ईद मिलादुनम्बी पर्व पर सूखा दिवस घोषित करने की मांग की।ज्ञापन में जानकारी दी की इस वर्ष ईद मिलादुनब्बी पर्व पांच सितम्बर शुक्रवार को मानाया जा रहा है। इस दिन सुखा दिवस घोषित किया जावें। मुस्लिम समाज द्वारा सरकार से विभिन्न तरिको से मांग व जयपुर में 21 जनवरी 2013 को शांति पूर्वक प्रदर्शन के बाद तत्कालीन सरकार ने आदेश जारी कर ईद मिलादुनब्बी के मौके पर राजस्थान में सुखा दिवस घोषित किया गया था। लेकिन सरकार बदलने के साथ ही फैसला भी बदल दिया गया।और सुखा दिवस समाप्त कर दिया गया। जो कि सरासर गलत हैं व धार्मिक भावना के साथ खिलवाड भी हैं।ईद मिलादुनब्बी का पर्व हमारे पैंगबर मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसलम के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिन्होंने अमन व भाई चारे का पैगाम दिया है और समाज में फैली बुराईयों से दूर रहने की सीख दी है एवं आपने शराब खोरी को हराम करार दिया हैं। पैगंबर मोहम्मद साहब के दौर से पहले शराब पुरी आम थी और लोग शराब के नशे में चूर होकर हराम कामों में लिप्त रहते थे। सबसे पहले हमारे पैंगबर ने ही शराबखोरी को हराम करार दिया और लोगों को सही रास्ते पर चलना सिखाया। क्योकि शराब बन्दी सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिये ही नहीं अपितु सर्व समाज के लिये फायदेमंद हैं।इसी के साथ अनुरोध किया की ईद मिलादुनब्बी पर्व पर एक दिन का सुखा दिवस घोषित करने की कृपा करावें। इस अवसर पर अंजुमन सदर अशफाक तुरकिया,अब्बास निलगर,साहिल खान,एडवोकेट शरीफ एवं इलियास मेवाती सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।