views

सीधा सवाल। डूंगला। कस्बे के प्रेम नगर में एक बार फिर चोरों ने अपने हाथ साफ करते हुए लाखों का माल चुरा ले गए । यहां यह बताया गया कि प्रेम नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने महेंद्र उर्फ विमल पिता लखमी चंद दक निवास करते हैं । गत रात्रि में चोरों ने निवासरत मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । वारदात 12 से 4 के की गई चोरी करने के तरीके में चोरों ने खिड़की के सलिए को निकाल कर घर के अंदर प्रवेश कर जिन कमरों में परिवार सोया हुआ था उन कमरों को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया। घर मालिक ने सुबह 6:45 बजे डूंगला थाना को चोरी होने की सूचना दी । सूचना के आधार पर थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया । घटनास्थल पर मालिक ने 15 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने एव सिक्के के साथ 1 लाख नकद चोरी होने की बात बताई। इस आशय की एक लिखित रिपोर्ट डूंगला थाना को दी।थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी जिस पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश में डिप्टी देशराज कुलदीप एवं मुख्यालय से साइबर सेल एवं एमओबी टीम मौके पर पहुंची । एमओबी टीम इंचार्ज प्रवीण कुमार ने गहनता से मौके का निरीक्षण कर साक्ष जुटाए। इसी प्रकार साइबर सेल ने आसपास के सीसीटीवी कैमरो को खगाला। डिप्टी देशराज कुलदीप स्वयं मौके पर उपस्थित रहे। आपको यह बता दें कि इसी परिवार के साथ 2022 फरवरी माह में भी इसी प्रकार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा ने चोरों को शीघ्र पकड़ने एवं माल बरामद करने का परिवार को आश्वासन दिया।