views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद का संस्कार प्रकल्प के तहत भारत को जानों प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हुआ
भारत विकास परिषद के संयोजक (संस्कार ) मनोहर मूंदड़ा ने बताया कि *भारत को जानो परीक्षा के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा 250विद्यालयों में कनिष्ठ वर्ग के2400 एवम वरिष्ठ वर्ग के 4600छात्र,छात्राओं ने कुल करीब 7000 बालको ने भारत को जानो परीक्षा में भाग लिया ।
शाखा सचिव बृजेश मोदानी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 18 राजकीय एवम 7निजी विद्यालयों के बालको ने भाग लिया ।
परिषद के प्रांतीय सह संगठन सचिव नवीन वर्डिया ने विशिष्ठ मार्गदर्शन प्रदान किया।इस कार्य को सम्पन्न कराने में श्रीकांत शर्मा,राजेश शर्मा, कमल जैन, शशि सनाढ्य, नरेंद्र कुमार जोशी ,दिनेश गट्टानी और भी सदस्यों ने योगदान दिया। इस परीक्षा का मुल उद्देश्य बालकों में भारतीय संस्कृति व सामान्य ज्ञान को बढ़ा कर सांस्कृतिक विरासत से परिचय करवाना तथा भावी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।
अगले माह सितंबर 25 में शाखा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जावेगा।।
उपरोक्त परीक्षा कार्य में सहयोग के लिए अध्यक्ष महेश नुवाल ने सभी स्कूलों प्रधानाचार्य एवम् स्टाफ साथियों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।