views

सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बेगूं के वार्षिक चुनाव एवं एक दिवसीय अधिवेशन 31 अगस्त रविवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) बेगूं (छापरा)में होंगे। उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन अधिकारी इक़बाल हुसैन, पर्यवेक्षक रमाकांत त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष हमीर सिंह राजपूत व जिला कोषाध्यक्ष सागरमल पटवा के सानिध्य में चुनाव प्रक्रिया एवं एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न होंगा। उपशाखा मंत्री आशिष भट्ट व संगठन के प्रवक्ता मुकेश धाकड़ ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम 31 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन प्रातः 8 बजे, नामांकन प्रस्तुत करने का समय प्रातः 9 से 11 बजे तक, प्रत्याशी की प्रथम सूची का प्रकाशन समय 11:30 बजे, नामांकन फार्म की संवीक्षा एवं नाम वापसी दोपहर 12:30 बजे तथा प्रत्याशी की अंतिम सूची का प्रकाशन दोपहर 1:00 बजे होगा। बताया गया कि यदि मतदान आवश्यक हुआ तो दोपहर 1:30 बजे से 3:00 तक मतदान होगा एवं मतदान के तुरंत बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बेगूं के सदस्यो सहित उपशाखा पदाधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।