views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वर्तमान में मानसूनी बारिश व अतिवृष्टि के मद्देनजर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग ली गई, जिसमें आमजन को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए।
अतिवृष्टि के मध्य नजर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को गूगल मीट के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन, भू अभिलेख, रावतभाटा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़,रावतभाटा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद,समस्त उपखंड अधिकारी ,समस्त पुलिस उपाधीक्षक, समस्त तहसीलदार , समस्त विकासअधिकारी,SE-PWD, समस्त xen-pwd उपस्थित रहें।
मानसूनी बारिश व अतिवृष्टि के दौरान जिले के नदी नाले उफान पर हैं, तेज बारिश में किसी भी नदी या नाले को पार करने या आस पास जाने की कोशिश ना करने के लिए जिले की आम जनता को तेज बहाव क्षेत्र में जाने से रोकने व सही मार्ग चयन करने के लिए जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने वीसी के माध्यम से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।