1407
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 अगस्त 2025 को सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। इस फैसले के बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चित्तौड़गढ़ ने कोचिंग संस्थानों को भी बंद रखने की मांग की है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चित्तौड़गढ़ ने जिला कलेक्टर द्वारा जारी कार्यालय आदेश का हवाला देते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में अतिवृष्टि की संभावना के चलते बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में कोचिंग संस्थानों को भी इस अवकाश के अंतर्गत शामिल किया जाना चाहिए।