views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भील समाज युवा मोर्चा सुधार समिति, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में राजपुरिया में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार 29 अगस्त को समापन हुआ।
जानकारी देते हुए मोहनलाल भील जलकी ने बताया कि समापन समारोह में भील समाज के मौतबीर, भील समाज युवा साथी व खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम रहे भेरूसिंह जी का खेड़ा को 11 हजार एक सौ तथा द्वितीय राजपुरिया को 5 हजार एक सौ नगद पुरूस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में समाज के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
समापन के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हर एक परिस्थिति में सदैव समाज के साथ खड़ा होना चाहिये। समाज में बालक, बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिले और समाज प्रगति पर आगे बढ़े इसके प्रयासरत रहना चाहिये। आने वाले पंचायत राज चुनाव में योग्य व्यक्ति को अपना सरपंच, प्रधान बनावे। जो भील समाज का साथ देगा, हम उसके साथ रहेंगे।
नारायण लाल राजपुरिया, मोहनलाल जलकी, भगवानलाल, शंकरलाल, मेवालाल आवरीमाता, भगवतीलाल एडवोकेट, राजूलाल, हीरालाल, लालूराम, कालुराम, उंकारलाल, छोगालाल, रूपलाल, शंकरलाल, भेरूलाल, धीरज, गोवर्धन, चंपालाल, मोहनलाल, घीसुलाल, नंदलाल, केसुराम, उदयलाल, शांतिलाल, किशन, अर्जुन, संतोष, दिनेश, रणजीत, कमलेश सहित कईं महिला, पुरुष उपस्थित रहे।