views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में बालाजी व्यायामशाला बागलेश्वर महादेव द्वारा विभिन्न भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
व्यायामशाला सचिव कमलेश गुर्जर ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ठ अतिथि ठेकेदार रामचन्द्र चौधरी, बजरंग व्यायामशाला दुर्ग अध्यक्ष अखिलेश टेलर, किशन गुर्जर सेंती, कैलाश आगाल उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचन्द की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये कुश्तियाँ प्रारंभ कराई।
प्रतियोगिता के दौरान 35 किग्रा भारवर्ग में प्रथम पार्थ, द्वितीय रूद्र, तृतीय जगदेव, 45 किग्रा में प्रथम वीर गुर्जर, द्वितीय सुशील गुर्जर, तृतीय मन्नु गंगवाल, 55 किग्रा में प्रथम रूद्रांश कुमावत, द्वितीय विवान खोईवाल, तृतीय रणवीर ढोली, 60 किग्रा में प्रथम रणवीर सिंह राठौड़, द्वितीय रेहित रेगर, तृतीय गिरीराज भांड, 65 किग्रा में प्रथम देवेन्द्र सिंह राठौड़, द्वितीय कार्तिक गुर्जर, तृतीय रोहित ढोली, 75 किग्रा में प्रथम राहुल गुर्जर, द्वितीय समित बाथरा, तृतीय लोकेश माली, 85 किग्रा में प्रथम रामनिवास गुर्जर, द्वितीय अल्पेश सोनी, तृतीय अहम छीपा, 95 किग्रा में प्रथम हितेश भांड, द्वितीय नैतिक, तृतीय कनिष्ठ प्रताप रहे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक शारीरिक शिक्षक विजय गांछा, जगपाल सिंह राणावत, जितेन्द्र सिंह भाटी, किशन पुरी गोस्वामी मौजुद रहे।
इस दौरान राज्य व राष्ट्र स्तर पर मेडल प्राप्तकर्ता रामनिवास गुर्जर, राहुल गुर्जर, दवेन्द्र सिंह चौहान, रणवीर सिंह राठौड़, कनिष्क प्रताप सिंह, राजकुमार गाछा का भी सम्मान किया गया। प्रतियोगिता का संचालन कोषाध्यक्ष बसंतीलाल पंचोली ने किया। व्यायामशाला संरक्षक विष्णु शर्मा ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर प्रहलाद गुर्जर सैंती, राघव कुमावत, गुरमीत गौड़, अंशु, क्रियांश जीनगर, नव्या रेगर, विनीता डांगी, कुशाल गहलोत, कार्तिक गाछा, कुणाल गुर्जर, आयान सोनी, राजवीर सिंह, अभयसिंह चौहान, देवीसिंह चौहान आदि पहलवान उपस्थित रहे।