views
सीधा सवाल। भदेसर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कन्नौज, उपखण्ड भदेसर में प्रधानाचार्य श्री हरीश न्याती की अध्यक्षता में मेरा युवा भारत (MY Bharat) – चित्तौड़गढ़, जो कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त शासी संस्था है, द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिनमें क्रमशः जरीन बानू, दिव्यांश टेलर, अंकिता जाट तथा कर्मा रैगर, अलवीरा बानू एवं अंजलि जाट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता स्थान प्राप्त किए।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्री हरीश न्याती ने राष्ट्रीय खेल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क एवं स्वस्थ जीवनशैली का संचार करते हैं। साथ ही उन्होंने मेरा युवा भारत (MY Bharat) की भूमिका बताते हुए कहा कि यह मंच युवाओं को राष्ट्रनिर्माण, नेतृत्व क्षमता और प्रतिभा विकास के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।gस्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस अवसर पर इनडोर गेम्स जैसे चैस (शतरंज), कैरम इत्यादि खेलों का भी आयोजन किया गया, जिससे छात्रों में पारंपरिक खेलों के प्रति उत्साह एवं रुचि जागृत हुई। आयोजन को सफल बनाने में स्टाफ सदस्य – पूजा सेन, पवन स्वर्णकार, सीमा बेरवा, हीरालाल गौड़, निकिता वैष्णव, सौरभ चपलोत, दीपक शर्मा, कन्हैयालाल मीणा, मनोज खोईवाल एवं हरीश न्याती का विशेष योगदान रहा। अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित इकाई मेरा युवा भारत केंद्र, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में जिले की सांवरिया कोचिंग क्लासेस में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्र से भरत बारेठ, शिवराज सिंह जाला, मुकेश गुर्जर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। परिणाम इस प्रकार घोषित किए गए – प्रथम स्थान – सुमन धाकड़ द्वितीय स्थान – राज सिंह तृतीय स्थान – रितु जाट एवं राहुल गिरी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भरत बारेठ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल और प्रतियोगिताएँ न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन का भी विकास करती हैं। कार्यक्रम का समापन बच्चों को अल्पाहार करवाकर किया गया